nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । शनिवार को जनपद सदस्य संजय बैस ने उप स्वास्थ्य केंद्र कुसुमकसा में डाक्टर एवम स्टाप के मांग पर उप स्वास्थ्य केंद्र पहुच कर खुर्शिया प्रदान किये । बिदित हो कि फनीर्चर की कमी के चलते वहाँ इलाज कराने जाने वालों लोगो बैठने के लिये तकलीफ होता था । पदस्थ वहाँ के डॉक्टर एवम स्टाप जाकर जनपद सदस्य संजय बैस से मांग किये उप स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को बैठने के लिये ख़ुर्शी दिया जाए। जिससे लोगो को सुविधा मिल सके डॉक्टरों की बात सुन जनपद सदस्य संजय बैस ने 20 नग खुर्शिया तुरन्त भेज समस्या का निदान किया । उप स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर एवम समस्त स्टाप ने संजय बैस का आभार मानते हुए वहाँ मरीजो ने भी ख़ुर्शी का इजहार किया । इस मौके पर लोकेश सिन्हा सहित आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता मितानीन स्वास्थ कार्यकर्ता उपस्तिथ थे ।
जनपद सदस्य संजय बैस ने उपस्वास्थ्य केंद्र कुसुमकसा में डॉक्टर व स्टाफ की मांग पर 20 नग कुर्सियां प्रदान की।

Nbcindia24
More Stories
दंतेवाड़ा ब्रेकिंग @ साप्ताहिक बाजार में एक युवक ने खुद का गला रेता,पुलिस ने घायल युवक को पहुंचाया जिला अस्पताल,हालत नाजुक
महिला आयोग सदस्य अधिवक्ता दीपिका शोरी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार, कहा – शहीदों के परिवारों और महिला सशक्तिकरण के लिए ऐतिहासिक फैसला
तेलंगाना के करीमनगर जिले के दलित नेता तिरुपति उर्फ देवजी को संगठन ने नया मुख्य सचिव बनाया,हिड़मा को बढ़ाकर दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का बनाया गया इंचार्ज