Nbcindia24/ मोहम्मद जावेद सिद्दीकी कोरिया/ प्रार्थी दुबराज अजगले पिता नेतराम अजगले निवासी भी टाइप गोदरी पारा थाना चिरमिरी द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र इस आशय का किया गया की यह पशु चिकित्सक अधिकारी के पद पर खड़गवां में पदस्थ है कि प्रार्थी दिनांक 13 -11- 2021 के रात को अपने परिचित अंबिकेश्वर सिंह के घर गया था जो रात्रि में खाना खाते समय बाहर अचानक कार का कांच टूटने की आवाज आने पर अंबिकेश्वर अपने घर वालों के साथ बाहर निकल कर देखा तो गाड़ी का कांच को राजू गुप्ता अपने अन्य साथी के साथ मिलकर पत्थर से तोड़ रहा था जब प्रार्थी दुबराज अजगले बाहर निकला तो राजू गुप्ता द्वारा जातिगत गालियां देकर जान से मारने की धमकी दिया और वहां से चला गया की रिपोर्ट पर आरोपी राजू प्रसाद गुप्ता पिता जगरनाथ गुप्ता निवासी डोमन हिल थाना चिरिमिरी के विरुद्ध धारा 294, 506, 427 आईपीसी एवं अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है आरोपी राजू गुप्ता आदतन आपराधिक किस्म का व्यक्ति है ।
कार पर तोड़फोड़ कर जातिगत गाली गलौज करना पड़ा भारी आरोपी, युवक गिरफ्तार

Nbcindia24
More Stories
CG बड़ी खबर: बालोद सियादेवी मंदिर में बड़ा हादसा टला, रपटापुल पार करते बहे दो युवक..?Video
बड़ी खबर बालोद: दल्ली राजहरा थाना में पदस्थ ASI ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
बालोद की लखपति दीदी खिलेश्वरी को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर विशेष अतिथि का सम्मान