Breaking
Thu. Nov 20th, 2025

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा ।  भाजपा द्वारा फर्जी धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर राजनीतिक रोटी सेंकने का विरोध करते हुए डौंडी लोहारा विधानसभा युवा कांग्रेस कहा कि छत्तीसगढ़ में जनता का भरोसा खो चुकी भाजपा धर्मांतरण के फर्जी मुद्दे को उठा कर संजीवनी खोज रही है। प्रदेश की जनता भाजपा की कुचाल को समझ रही है। लोग जान रहे है जब-जब भाजपा विपक्ष में रहती मुद्दों के दिवालियेपन से जूझती है अपने अस्तित्व को बचाने वह धर्म की राजनीति शुरू कर देती है। भाजपा प्रदेश के 99 फीसदी आबादी वाले बहुसंख्यक हिन्दू समाज में यह भय पैदा करने कोशिश में लगी है कि 1 फीसदी से भी कम आबादी वाले उनके धर्म को खतरे में डाल रहे हैं। प्रदेश में धर्मांतरण विरोधी कानून लागू है लेकिन कोई भी भाजपा नेता जबरिया धर्मांतरण को लेकर पीड़ित के साथ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने नही गए। भाजपा नेता प्रेस कांफ्रेंस में फर्जी आंकड़े बताते है कि 200 शिकायते की गई लेकिन हकीकत में कोई भाजपा नेता रिपोर्ट लिखाने नही गया, न कोई पीड़ित सामने आया।

युवा कांग्रेस अध्यक्ष हरीश साहू ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि सत्ता के बिना भाजपा जल बिन मछली की तरह तड़प रही है और ऐसे समय धर्मांतरण के मुद्दे पर भाजपा द्वारा भावनाएं भड़काने और धर्म से धर्म को लड़ाने की कोशिशें जारी हैं। यही भाजपा का एजेंडा है। 15 साल जब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी और रमन सिंह मुख्यमंत्री थे तब हजारों धर्मांतरण होने और अनेक शिकायतों के बावजूद धर्मांतरण के एक भी प्रकरण पर कार्यवाही क्यों नहीं की गई यह भाजपा को बताना चाहिए! भाजपा को हम चुनौती देते हैं कि कांग्रेस के 3 साल भी पूरे नहीं हुए हैं और भाजपा जिस तरह से झूठ और फर्जीवाड़ा फैलाने में लगी है उसे देखते हुए रमन सिंह के 15 साल के शासनकाल में धर्मांतरण के प्रकरणों पर की गई कार्यवाही का विवरण सार्वजनिक करें या प्रदेश की जनता से झूठ फैलाने के लिए क्षमा याचना करें। भाजपा में नैतिक साहस हो तो चुनौती स्वीकार करके धर्मांतरण के 15 साल के विवरण और की गई कार्यवाही को सार्वजनिक करें। युकां अध्यक्ष हरीश साहू ने आगे कहा कि भाजपाई मुगालते में है कि वे फर्जी धर्मांतरण के मुद्दे को उठा कर अपना खोया आधार फिर पा लेंगे। काठ की हांडी बार-बार नही चढ़ती भाजपा अब धर्म के आधार पर जनता में न फुट डाल सकती न देश की गंगा जमुनी तहजीब को बिगाड़ सकती है।
15 साल बीजेपी के शासन के दौरान का आंकड़ा और कांग्रेस सरकार के समय का आंकड़ा देख लें. हमारी सरकार से ज़्यादा धर्मांतरण बीजेपी के कार्यकाल में हुआ है.पेट्रोल डीजल और महंगाई आसमान छू रही है. बीजेपी इन मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए धर्मांतरण का मुद्दा उठा रही है।
छत्तीसगढ़ में भाजपा केवल धर्म और जाति के नाम पर साम्प्रदायिक फैलाकर लोगों को बरगलाने का प्रयास कर रही है जो कभी सफल नही हो पायेगा।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed