गुनाह- तीन साल. तीन आरोपी और 17 वारदातें..?

जप्त आभूषण

Nbcindia24/ छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में लगातार हो रही चोरी के मामलों में जामुल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जामुल पुलिस ने पिछले तीन वर्षों से जामुल क्षेत्र के आसपास चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर को उसके दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 10 लाख से भी अधिक का मशरुका बरामद किया है। जिसमें सोने चांदी के जेवरात व नगदी शामिल है।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

एसपी प्रशांत ठाकुर ने मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया की जिला बलौदा बाजार के तिल्दा क्षेत्र का निवासी हिस्ट्री शीटर जीतू चेलक 2018 से जामुल थाना क्षेत्र के घासीदास नगर में चोरी छिपे निवास कर रहा है। यहां रहते हुए उसने 2018 से 2021 के बीच कुल 17 घरों में सेंधमारी की। आरोपी ने अपने दो साथियों मंतराम डहरे व धीरज जयसवाल के साथ मिलकर 25 अप्रैल 2018 से 7 फरवरी 2021 के बीच इसने घासीदास नगर सुंदर विहार कॉलोनी विश्व बैंक कॉलोनी कुरूद एवं अन्य स्थानों पर चोरिया की। दरअसल शातिर चोर सुने घरों में सुहाग की निशानियों को ही चुराता है। मंगल सूत्र कान की बाली पैर की पाजेब यही सामान चोरी करता था। चोरी की शिकायतों के बाद पतासाजी के दौरान जीतू चेलक के बारे में मुखबिर से सूचना मिला। जिसके आधार पर जीतू चेलक को घासीदास नगर क्षेत्र में घूमते हुए हिरासत में लिया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर 17 चोरियां कबूल की, लगभग 10 लाख रुपए के कुल 2 किलो 700 ग्राम चांदी के जेवरात 164 ग्राम सोने के जेवरात व नगदी 9700 जब्त किया गया।

Nbcindia24

You may have missed