गरियाबंद @ जिले के राजिम में नकली कफ सिरप बेचने वाले कुलेश्वर नाथ मेडिकल स्टोर्स को खाद्य एवं औषधीय विभाग द्वारा सिल कर दिया गया है, मेडिकल का लायसेंस रद्द करने के अलावा विभाग जल्द ही कोर्ट में परिवाद पेश कर संचालक के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करने की तैयारी कर रही है।
दरअसल विभाग को सूचना मिली थी, कि संचालक एक्सपायरी दवाओं पर रि टैगिंग कर बेचता है, जुलाई माह में ड्रग इंस्पेक्टर की जंबो टिम ने छापा मारा तो नशीली टेबलेट के अलावा कई बिंदुओं में व्यापक अनियमितता मिली थी, इस दरम्यान एक कफ सिरप भी जप्त किया, जिसकी जांच कराई गई, 11 अक्टूबर को आई रिपोर्ट चौंकाने वाला था, सिरप के लेबल में उल्लेख कंटेंट जांच में अमानक मिले, मात्रा भी कम पाया गया।
इसके अलावा फर्म ने जांच के दरम्यान जिस डिस्टुब्टर का बिल लगाया था, वह भी फर्जी निकला, अब खाद्य औषधि प्रशासन मामले से जुड़ी बारीकियों की जांच में जुट गई है, पता लगा रही है, कि ये दवा किस जगह से आ रहा था, या मेडिकल संचालक खुद बना रहा था, जिले में और कितनी जगह बांट दी गई उसकी जांच भी अफसर कर रहे हैं।

