CG: जांजगीर-चांपा: शराब पीने के बाद दो युवकों की मौत, जहर की आशंका

दुर्गेश यादव जांजगीर-चांपा/ जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र के करही गांव में दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है। दोनों युवकों ने शराब पी थी, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल ले जाते समय दोनों ने दम तोड़ दिया। डॉक्टर ने अस्पताल पहुंचते ही दोनों को मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान

मृतकों की पहचान सूरज यादव और मनोज कश्यप के रूप में हुई है, जो करही गांव के निवासी थे। दोनों ने कथित तौर पर शराब पी थी, जिसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई।

जांच की स्थिति

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि शराब में जहर था या नहीं। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दोनों युवकों ने शराब कहां से खरीदी थी और क्या यह शराब अवैध रूप से बेची जा रही थी।

जांजगीर-चांपा में इससे पहले भी शराब पीने से मौत के मामले सामने आ चुके हैं। पिछले साल जिले के बलौदा थाना क्षेत्र में शराब पीने के बाद दो युवकों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। 

Nbcindia24

You may have missed