CG: नरहरपुर के फर्जी विधायक की गाड़ी ने मचाई तबाही, तीन घायल

छत्तीसगढ़ के अंतागढ़-भानुप्रतापपुर नगर में एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां एक कार ने बस स्टैंड में 2 बाइक सवार और एक राहगीर को चपेट में ले लिया, जिससे तीन लोग घायल हो गए। इस घटना ने उस वक्त और भी तूल पकड़ लिया जब पता चला कि कार पर “विधायक नरहरपुर” का फर्जी स्टिकर लगा हुआ था।

फर्जी स्टिकर: कार पर “भारत सरकार” और “विधायक नरहरपुर” का स्टिकर लगा था, जबकि नरहरपुर कोई विधानसभा क्षेत्र नहीं है, बल्कि कांकेर विधानसभा क्षेत्र का एक ब्लॉक है।

पुलिस कार्रवाई: घटना के बाद पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है और कार में सवार लोगों से पूछताछ की जा रही है।

घायलों की स्थिति: घटना में घायल हुए लोगों की स्थिति के बारे में अभी तक विस्तृत जानकारी नहीं मिली है।

यह घटना छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था और फर्जी पहचान के मुद्दों पर सवाल खड़े करती है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Nbcindia24

You may have missed