कवर्धा जिले के बोडला थाना क्षेत्र में एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां रायपुर-जबलपुर NH 30 पर ग्राम पालक के पास एक कंटेनर वाहन दुर्घटना ग्रस्त होकर सड़क किनारे नाले में घुस गया। कंटेनर में लाखों रुपये का इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे कूलर, पंखे और गैस चूल्हा भरा हुआ था।
मामला:
कंटेनर दो दिनों से लावारिश हालत में सड़क किनारे पड़ा था।
वाहन का चालक मौके से फरार हो गया है।
राहगीरों ने बोडला पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कंटेनर को कब्जे में लिया।
पुलिस ने कंटेनर मालिक को सूचना दे दी गई है।
यह घटना कवर्धा जिले में हुई है, और बोडला पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसी तरह की एक अन्य घटना में कोलकाता से बिहटा आ रहे 22 लाख के इलेक्ट्रॉनिक सामान और स्टील की चोरी का मामला सामने आया था¹।
More Stories
गरियाबंद मुठभेड़ अपडेट @बुधवार से जारी ऑपरेशन में मारे गए 10 नक्सलियों के शव को लेकर जिला मुख्यालय लाने की तैयारी
एनएचएम कर्मचारियों को मिला जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का समर्थन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
कृत्रिम पैर मिलने से दिव्यांगों को मिली जीने की नई राह, छात्रा पुलम सहित कलावती, देवा और प्रभु को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में मिले जयपुर कृत्रिम पैर