CG: दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर से लाखों की इलेक्ट्रॉनिक्स सामान का लूट, कवर्धा में NH 30 पर हुई बड़ी घटना

कवर्धा जिले के बोडला थाना क्षेत्र में एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां रायपुर-जबलपुर NH 30 पर ग्राम पालक के पास एक कंटेनर वाहन दुर्घटना ग्रस्त होकर सड़क किनारे नाले में घुस गया। कंटेनर में लाखों रुपये का इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे कूलर, पंखे और गैस चूल्हा भरा हुआ था।

मामला:

कंटेनर दो दिनों से लावारिश हालत में सड़क किनारे पड़ा था।
वाहन का चालक मौके से फरार हो गया है।
राहगीरों ने बोडला पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कंटेनर को कब्जे में लिया।
पुलिस ने कंटेनर मालिक को सूचना दे दी गई है।

यह घटना कवर्धा जिले में हुई है, और बोडला पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसी तरह की एक अन्य घटना में कोलकाता से बिहटा आ रहे 22 लाख के इलेक्ट्रॉनिक सामान और स्टील की चोरी का मामला सामने आया था¹।

Nbcindia24

You may have missed