बेमेतरा@ छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर (व्यापम) द्वारा आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा (एडीए25) का आयोजन 27 जुलाई 2025, रविवार को प्रथम पाली में प्रातः 10ः00 बजे से 12ः15 बजे तक किया जाएगा। बेमेतरा जिले में इस परीक्षा के लिए कुल 20 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें लगभग 5000 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। इस महत्वपूर्ण परीक्षा के सुचारु, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर आज कलेक्टरेट के दिशा सभाकक्ष में कलेक्टर रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसएसपी रामकृष्ण साहू, एडीएम अनिल वाजपेयी, संयुक्त कलेक्टर डॉ. दीप्ति वर्मा, डिप्टी कलेक्टर पिंकी मनहर सहित पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर रणबीर शर्मा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की नकल या अनुचित गतिविधि की कोई भी घटना नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र में सख्त निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, और प्रवेश प्रक्रिया से लेकर परीक्षा समाप्ति तक सभी चरणों पर सतर्क निगरानी रखी जाए।
जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा के लिए जारी किए गए प्रमुख निर्देश मे परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व सभी परीक्षार्थियों की हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर से जांच एवं मैनुअल पैट डाउन (हाथों से तलाशी) प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। महिला परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग केवल महिला पुलिसकर्मियों द्वारा ही की जाएगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से कम से कम 2.30 घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना अनिवार्य है।
परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट पूर्व, अर्थात 9रू45 बजे के बाद, किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षार्थी केवल निर्धारित प्रवेश पत्र एवं एक मूल पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र/ड्राइविंग लाइसेंस/पेन कार्ड/आधार कार्ड) के साथ ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करेंगे। परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, पर्स, बैग, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी, इयरफोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट आदि ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। प्रवेश पत्र का केवल एक तरफ प्रिंट किया गया स्पष्ट प्रिंटआउट ही मान्य होगा। परीक्षा समाप्ति से पहले किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि इंटरनेट से प्राप्त प्रवेश पत्र’’ पर फोटो नहीं आता है, तो अभ्यर्थी अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो ले कर परीक्षा केन्द्र में जावें। परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में केवल काले या नीले बाल प्वांइट पेन को ही उत्तर अंकित करने हेतु उपयोग में लाये।चयन/प्रवेश के समय प्रवेश पत्र मांगा जाता है, अतः इसे सुरक्षित रखें। व्यापम द्वारा दोबारा प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जावेगा। निर्देशों का पालन ना करने पर अभ्यर्थी को परीक्षा देने से वंचित किया जायेगा। परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी तथा अभ्यर्थिता समाप्त की जावेगी।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि परीक्षा के दिन सभी केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल, मजिस्ट्रेट और उड़नदस्ता दल तैनात रहें, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके और परीक्षार्थियों को सुरक्षित वातावरण मिल सके। जिला प्रशासन ने सभी परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचे, दिशा-निर्देशों का पालन करें और पहचान पत्र के साथ प्रवेश पत्र लाना सुनिश्चित करें, जिससे वे बिना किसी परेशानी के परीक्षा में सम्मिलित हो सकें। परीक्षा की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता जिला प्रशासन की प्राथमिकता है, और इसके लिए सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित किए गए हैं।
More Stories
पुलिस अधीक्षक ने आज विशेष रुप से पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित
गांजा तस्करों के धरपकड़ में धमतरी पुलिस को लगातार सफलता,कुरूद पुलिस ने दो आरोपीयो को किया गिरफ्तार
महानदी किनारे 14 किलोमीटर में 4000 नारियल पौधों का रोपण : पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ऐतिहासिक पहल