बलौदाबाजार @ स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय अर्जुनी जिला बलौदाबाजार में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य खूबचंद सरसीहा को अनुशासनहीनता, अमर्यादित आचरण और अवैध वसूली जैसे गंभीर आरोपों के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई कलेक्टर बलौदाबाजार दीपक सोनी के निर्देश पर जांच प्रतिवेदन के आधार पर की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रभारी प्राचार्य सरसीहा के विरुद्ध शराब पीकर विद्यालय आने, विद्यार्थियों व पालकों से प्रवेश के नाम पर अवैध वसूली करने, कर्मचारियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने तथा अनुशासनहीनता को बढ़ावा देने जैसी गंभीर शिकायतें सामने आई थीं। विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई जांच में ये आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए।जांच प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर द्वारा प्रभारी प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, जिसका उत्तर असंतोषजनक पाए जाने पर उनके निलंबन की अनुशंसा की गई।
इसके पश्चात संचालक लोक शिक्षण द्वारा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के उल्लंघन को गंभीर मानते हुए श्री सरसीहा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, कसडोल नियत किया गया है।
More Stories
CG: बालोद में 65 वर्षीय ग्रामीण की संदिग्ध मौत, दाह संस्कार के दौरान शव देख दंग हुए ग्रामीण। ।
सीआरपीएफ और डीआरजी के जवानों ने चिंतलनार क्षेत्र में 5 नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
बड़ी खबर CG: जनपद पंचायत की महिला सदस्य रैयमती कोर्राम लापता।