Nbcindia24/balod/ वीरेंद्र भारद्वाज दल्लीराजहरा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दल्ली राजहरा द्वारा आज कोविड 19 राष्ट्रव्यापी आउटरीच अभियान के तहत बी एस पी हॉस्पिटल टीकाकरण केंद्र में जाकर उपस्थित लोगों से जनसंपर्क कर सर्वे प्रपत्र में जानकारी ले कर फार्म भरा गया। टीकाकरण केंद्र में लोगों को हो रही परेशानी जैसे बैठने के लिए कुर्सी की कमी,पीने के लिए पानी की व्यवस्था व हितग्राहियों को पंजीकरण करने के लिए ताजा अपडेट के लिए लाउड स्पीकर ध्वनि विस्तारक यंत्र की आवश्यकता के संदर्भ में ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को अवगत कराया गया।
इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर, मंत्री मीडिया प्रभारी विवेक मसीह,जिला महामंत्री द्वय काशीराम निषाद,रतिराम कोसमा, सयुक्त महामंत्री रामजतन भारद्वाज,जिला सचिव रवि जायसवाल,के ईश्वर राव,युवराज साहू,ब्लॉक उपाध्यक्ष कचरमल जैन,अजय छाजेड़,महामंत्री श्रीनिवास राव, प्रवीण शर्मा, शकील खान,सयुक्त महामंत्री रूबी एंथोनी, जागेश्वर गंधर्व,अर्जुन यादव,सचिव फ्रांसिस कोलिन, प्रमोद चौधरी, विलशन मैथ्यू,सहित कोरोना योद्धा व कांग्रेस जन उपस्थित थे।
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा