कोंडागांव ब्रेकिंग @ प्रयागराज जा रहे श्रद्धालु का कार हुआ दुर्घटना का शिकार,दो की मौके पर मौत , NH 30 फरसगांव थाना क्षेत्र बोरगाव अंतर्गत का बड़े मोड़ का मामला, बैगलोर से प्रयागराज के जा रहे थे श्रद्धालु तभी अचानक कार अनियंत्रित होकर पलटने से कार मे बैठे 6लोग मे से दो की मौके पर मौत वही बाकी घायलो को 108 की मदद से फरसगांव अस्पताल लाया गया।जानकारी की मुताकिब सभी एक ही परिवार के है और बैंगलोर निवासी बताया जा रहे है।मर्ग कायम कर पुलिस कर रही है घटना की विवेचना ।
Nbcindia24
More Stories
पालनार में गूंजा क्रिकेट का जुनून, खिलाड़ियों संग मैदान में उतरे वित्त मंत्री ओपी चौधरी
पुलिस ने 56 किलो गांजा के साथ ओडिसा के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
अबूझमाड़ अब नहीं रहेगा अबूझ :पीएम जनमन, धरती आबा और नियद नेल्लानार योजनाओं के क्रियान्वयन से ग्रामीणों और रहवासी क्षेत्र का हो रहा है बेहतर विकास