बीजापुर से बड़ी खबर @ नक्सलियों ने बीते दो से तीन दिनों में तीन ग्रामीणों की हत्या,लगाया पुलिस मुखबिरी का आरोप

बीजापुर से बड़ी खबर @ नक्सलियों ने बीते दो से तीन दिनों में तीन ग्रामीणों की हत्या,शनिवार को गंगालूर थाना क्षेत्र के कोरचौली गांव में दो आदिवासी ग्रामीणों की हत्या,नक्सल हत्या से जुड़ा है मामला,वही रविवार को नक्सलियों द्वारा अगवा मुकेश हेमला नामक युवक की हुई हत्या,शव के पास नक्सलियों ने फेका पर्चा,पर्चे में पुलिस मुखबिरी का लगाया आरोप,गंगालूर एरिया कमेटी ने ली हत्या की जिम्मेदारी,बता दे कि मुकेश को कल देर शाम बाजार से नक्सलियों ने कट्टे के नोक पर किया था अपहरण।

Nbcindia24

You may have missed