युवा कांग्रेस ने सीएम के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

फरसगांव @ ब्लाक युवा कांग्रेस ने जयलाल नाग के नेतृत्व में 09 दिसंबर को विभिन्न मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम फरसगांव तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कपिल कांत नाग ने ज्ञापन सौंपने के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने हर क्षेत्र में जनता को ठगा है जैसे बीजेपी के आने के बाद महिलाए सुरक्षित नहीं है वही धान खरीदी मामला मे 3100 ना देकर 2300रु प्रति क्विंटल दिया जा रहा है.

इस दौरान कपिलकांत नाग जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस, जयलाल नाग ब्लाक कांग्रेस, ललित सलाम जिला सचिव युवा कांग्रेस, मनीष निर्मलकर महासचिव युवा कांग्रेस, प्रताप सिंह मरापी, प्रेमलाल मंडावी, पवन मरकाम, प्रदीप नेताम, सनउ नाग, मंगलू मरापी, सियाराम नेताम, बीरेंद्र मंडावी, मडडाराम मांडवी, बलिराम नैतम सहित युवा कांग्रेस के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Nbcindia24

You may have missed