गौरेला पेंड्रा मरवाही @ मरवाही वनमंडल में बाघ ने दस्तक दी है. तड़के सुबह बाघ को सिवनी गांव के कंपार्टमेंट नंबर 20/42 में ग्रामीण चरवाहों के द्वारा देखा गया,जिसकी जानकारी मिलते ही वन विभाग मौके पर पहुंचा व पग मार्क से बाघ के होने की पुष्टि की,बाघ के द्वारा गांव के खलिहान के नजदीक एक गाय को घायल करने का मामला भी सामने आया।
वही बाघ मूव करते हुए मरवाही वन परिक्षेत्र के परासी पहुंच गया, बाघ को सब्जी खेत मे विचरण करते देखा इसके बाद इसकी जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग को दी.बाघ मूमेंट की जानकारी मिलते ही वन विभाग अलर्ट हो गया और मरवाही वनमंडल के डीएफओ रौनक गोयल अपनी टीम के साथ मरवाही वन परिक्षेत्र में बाघ के मूवमेंट को ट्रैक करने में जुट गए हैं.. जानकारी के अनुसार इसके पूर्व यह बाघ अमरकंटक क्षेत्र में विचरण कर रहा था,जहां कुछ दिनों मूव करने व कई मवेशियों को घायल करने के बाद स्थानीय लोगो व वन विभाग की मदद से बाघ को खदेड़ा गया, कयास लगाया जा रहा हैं कि वही बाघ मूव करते हुए छत्तीसगढ़ के मरवाही वनमंडल में प्रवेश किया है.
More Stories
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा
प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ कार्यक्रम में साइंस सेंटर दंतेवाड़ा का हुआ विशेष उल्लेख