CG: ये देखों कौन आया, ये नेताओं का शोर नहीं जंगल का शेर है

गौरेला पेंड्रा मरवाही @ मरवाही वनमंडल में बाघ ने दस्तक दी है. तड़के सुबह बाघ को सिवनी गांव के कंपार्टमेंट नंबर 20/42 में ग्रामीण चरवाहों के द्वारा देखा गया,जिसकी जानकारी मिलते ही वन विभाग मौके पर पहुंचा व पग मार्क से बाघ के होने की पुष्टि की,बाघ के द्वारा गांव के खलिहान के नजदीक एक गाय को घायल करने का मामला भी सामने आया।

वही बाघ मूव करते हुए मरवाही वन परिक्षेत्र के परासी पहुंच गया, बाघ को सब्जी खेत मे विचरण करते देखा इसके बाद इसकी जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग को दी.बाघ मूमेंट की जानकारी मिलते ही वन विभाग अलर्ट हो गया और मरवाही वनमंडल के डीएफओ रौनक गोयल अपनी टीम के साथ मरवाही वन परिक्षेत्र में बाघ के मूवमेंट को ट्रैक करने में जुट गए हैं.. जानकारी के अनुसार इसके पूर्व यह बाघ अमरकंटक क्षेत्र में विचरण कर रहा था,जहां कुछ दिनों मूव करने व कई मवेशियों को घायल करने के बाद स्थानीय लोगो व वन विभाग की मदद से बाघ को खदेड़ा गया, कयास लगाया जा रहा हैं कि वही बाघ मूव करते हुए छत्तीसगढ़ के मरवाही वनमंडल में प्रवेश किया है.

Nbcindia24

You may have missed