अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी करते 01 आरोपी गिरफ्तार व घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल बुलेट को फरसगांव पुलिस ने किया जप्त

कोंडागांव @ पुलिस अधीक्षक येदुवल्ली अक्षय कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव अनिल विश्वकर्मा के पर्यवेक्षण में थाना फरसगांव पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध रूप से सट्टा, जुआ पर अंकुश एवं गांजा पर बड़ी कार्यवाही करते हुये दिनांक 30.11.2024 को जरिये मोबाईल फोन से मुखबीर की सूचना प्राप्त हुआ कि उड़ीसा, माकड़ी, चिचाड़ी की ओर से रायपुर की ओर जा रही एक रायल इनफिल्ड मोटर सायकल क्रमांक सी.जी. 27 एन.2952 में अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन किया जा रहा है।

इसी सूचना पर मेन रोड एन.एच. 30 चिचाड़ी जाने वाली रास्ता तालाब के पास में नाकेबंदी की गई जो मुखबीर के बताए अनुसार एक रायल इनफिल्ड मोटर सायकल क्रमांक सी.जी. 27 एन.2952 को रोककर हमराह स्टाफ के तलाशी ली गई जो बुलेट मोटर सायकल के पीछे एक काल रंग के बैग के अन्दर में 08 पैकेट गांजा मिला चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम सुब्रत राय पिता ठाकुर राम राय उम्र 40 वर्ष निवासी बाजारपारा फरसगांव का रहने वाला बताया।

जिनके कब्जे से गांजा कुल 23.68 किलोग्राम कीमती 02 लाख 30 हजार रूपये एवं बुलेट मोटर सायकल कीमती 01 लाख 50 हजार रूपये एवं गांजा तस्करी कर प्राप्त अवैध धन से खरीदे गये केटा कार 11 लाख रूपये कुल जुमला रकम 14 लाख 80 हजार को अपराध क्रमांक 165/2024 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट में जप्त किया गया तथा थाना फरसगांव के अपराध क्रमांक 57/2024 एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी में जप्त एक ट्रक व 1 क्विटल 10 किलो ग्राम गांजा का घटना दिनांक से फरार आरोपी सुब्रत राय को गिरफ्तार कर तथा अन्य राज्यों में मे निम्न अनुसार केस दर्ज है.

01. उत्तर प्रदेश के 01 प्रकरण,02. छत्तीसगढ़ के 02 प्रकरण,03. आन्ध्रप्रदेश 01 प्रकरण के सालों से फरार मुख्य करोड़पति आरोपी सुब्रत राय को किया गया गिरफ्तार,उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी संजय सिन्दे, सउनि सुरेन्द्र बघेल, सउनि. पिताम्बर कठार, आर. कृष्ण कुमार सोनवानी, फरसुराम मरकाम, बासुराम मरकाम, मनोज कुमार

Nbcindia24

You may have missed