कोण्डागांव @ पुलिस अधीक्षक के निर्देश प्राप्त होने पर अवैध रूप से गांजा तस्कारो के खिलाफ कार्यावाही करने हेतु अति0 पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन के नेतृत्व में मुखबीर के माध्यम सूचना मिली कि दो व्यक्ति बस स्टैण्ड कोंडागांव मे एक पिठ्ठू बैग और एक ट्राली बैग में खाकी रंग के सेलो टेप से लिपटे पैकेट में गांजा रखकर रायपुर जाने हेतु बस का इंतजार कर रहे है.
इसी सूचना पर तस्दीक व कार्यवाही दौरान आरोपी महताब पिता सरीफ अहमद उम्र 32 वर्ष साकिन गोरीपुर निवाड़ थाना बागपत जिला बागपथ उत्तर प्रदेश एक विधि से संघर्षरत बालक के द्वारा एक ट्राली बैग के अंदर 02 पैकेट व एक पिठ्ठू बैग में 01 पैकेट कुल 15.00 किलो ग्राम किमती 150000/रूपये को परिवहन करते पाये जाने से आरोपी/बालक का कृत्य धारा 20 ख एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से गिरफ्तारी/निरूध्द के कारणों से अवगत कराकर आरोपी महताब पिता सरीफ अहमद उम्र 32 वर्ष साकिन गोरीपुर निवाड़ थाना बागपत जिला बागपथ उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। व एक विधि से संघर्षरत बालक को निरूध्द किया गया। गिरफ्तारी/निरूध्द की सूचना परिजनो को देकर थाना कोण्डागांव में अपराध क्रमांक 412/2024 धारा 20बी नार0एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। इस कार्यवाही थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय, स0उ0नि0 दिनेश पटेल प्र0आर0 मिथलेस रजक, आर0 सुखी राजपुत, दिनेश नेताम, बुधसन कुलदीप व साइबर सेल का विशेष योगदान रहा है।
Nbcindia24
More Stories
CG: महिला गार्ड ने मरीज को लगाए इंजेक्शन,सीएमएचओ और सिविल सर्जन को कारण बताओ नोटिस जारी।
CG हेराफेरी: बजाज पल्सर के नाम से प्रतिदिन 50 लीटर डीजल की हेराफेरी..?
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना: दल्ली राजहरा में आवेदन और पंजीयन शिविर का आयोजन।