सुकमा एनकाउंटर ब्रेकिंग @ सुकमा पुलिस नक्सली मुठभेड़ ,नदी पार कर छत्तीसगढ़ दाखिल हो रहे नक्सलियों से जवानों की मुठभेड़ ,उड़ीसा पुलिस के जवानों से हुई तड़के सुबह मुठभेड़ ,उड़ीसा से छत्तीसगढ़ की ओर नदी पार कर नक्सलियों के आने की मिली थी सुचना ,छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के एर्राबोर की सीमा पर उड़ीसा में हूई मुठभेड़ ,मुठभेड़ में उड़ीसा पुलिस का एक जवान हुआ घायल ,सुकमा की सीमा से सटे उड़ीसा के मल्कानगिरी जिले का मामला ,मल्कानगिरी जिले के जिनेलगुड़ा गांव के पास शबरी नदी का मामला ,एक नक्सली ढेर एक नक्सली को जवानों ने किया गिरफ्तार सुकमा से ओड़िसा जा रहे थे नक्सली 30 की सँख्या में थे नक्सली , मलकानगिरी sdop संदीप पाटिल ने की पुष्टि.
Nbcindia24
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम