बीजापुर @ जिले के धुर माओवाद प्रभावित क्षेत्र गोरना के प्राथमिक शाला में श्रीमती पुष्पा रोकड़े एवं उनके पति नितिन रोकड़े द्वारा न्यौता भोज का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों को स्वादिष्ट भोजन के रूप में पुड़ी, सब्जी, पकौड़ा, मिक्स वेज, दाल, चांवल खिलाया गया।वहीं मिठाई के रूप में जलेबी एवं केला तथा बिस्किट का वितरण भी किया गया बच्चों को उपहार के रूप में टिफिन बॉक्स भी प्रदान किए गए। बच्चों के बीच खेल गतिविधियों का आयोजन भी किया गया ।
जिसमें जलेबी दौड़ ऊंची कूद 100 मीटर दौड़ में विजेता प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को टिफिन बाक्स प्लेट एवं वाटर बॉटल दिया गया। न्यौता भोज के आयोजन से प्रेरित होकर जिले के व्यापारी एवं समाजसेवी राजू गांधी ने ठंड के मौसम को देखते हुए सभी बच्चों को गर्म कपड़े, जैकेट प्रदाय किया। आयोजन का बच्चों ने भरपूर आनंद लिया । आयोजन पर रोकड़े दंपति का शाला परिवार ने आभार भी जताया इस दौरान एपीसी जाकिर खान, पीपीई फैलो सुश्री दिव्या नेगी, स्कूल टीचर सुरेश और सोनू ,डॉ. जोशी एवं उनके टीम सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्तागण भी उपस्थित थे।
More Stories
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा
प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ कार्यक्रम में साइंस सेंटर दंतेवाड़ा का हुआ विशेष उल्लेख