जगदलपुर @ बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में लिफ्ट देने के बहाने पीड़िता का बलात्कार करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि थाना बोधघाट क्षेत्र के पीड़िता थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि 07 तारीख के दोपहर में लामनी पार्क घूमने गई थी, जहाँ से वापस आने के दौरान पीड़िता के पहचान वाले राजू नायक मिला जो पीड़िता को घर छोड़ देने की बात बोलकर अपने मोटर सायकल में बैठा लिया और करकापाल जंगल में ले जाकर पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर मारपीट कर पीड़िता के साथ जबरदस्ती बलात्कार किया है.
पीड़िता की रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एक टीम गठित कर, तत्काल कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा आरोपी राजू नायक पिता लछिदर नायक उम्र 27 वर्ष निवासी संजय गाँधी वार्ड जगदलपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसके द्वारा अपराध करना कबूल करने से 61(1), 296, 115(2) B N S तहत गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :- निरीक्षक लीलाधर राठौर,उनि.अरुण मरकाम,स. उ. नि.सुजाता नायडू,आरक्षक कामदेव दर्रो शामिल थे .
Nbcindia24
More Stories
सुकमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता एक लाख के इनामी खूंखार नक्सली को जवानों ने किया गिरफ्तार ,विस्पोट्क बरामद
डेढ़ साल के भीतर भाजपा की साय सरकार ने चौथी बार बढ़ाएं बिजली के दाम, जनता की जेब में सरकार कर रही डकैती,भाजपा की वर्तमान साय सरकार के डेढ़ साल में कुल वृद्धि 80 पैसे अर्थात 13 प्रतिशत बढ़ोत्तरी
जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी का छात्रावास दौरा, छात्राओं को दी प्रेरणादायक सीख, समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश