जगदलपुर @ बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में लिफ्ट देने के बहाने पीड़िता का बलात्कार करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि थाना बोधघाट क्षेत्र के पीड़िता थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि 07 तारीख के दोपहर में लामनी पार्क घूमने गई थी, जहाँ से वापस आने के दौरान पीड़िता के पहचान वाले राजू नायक मिला जो पीड़िता को घर छोड़ देने की बात बोलकर अपने मोटर सायकल में बैठा लिया और करकापाल जंगल में ले जाकर पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर मारपीट कर पीड़िता के साथ जबरदस्ती बलात्कार किया है.
पीड़िता की रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एक टीम गठित कर, तत्काल कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा आरोपी राजू नायक पिता लछिदर नायक उम्र 27 वर्ष निवासी संजय गाँधी वार्ड जगदलपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसके द्वारा अपराध करना कबूल करने से 61(1), 296, 115(2) B N S तहत गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :- निरीक्षक लीलाधर राठौर,उनि.अरुण मरकाम,स. उ. नि.सुजाता नायडू,आरक्षक कामदेव दर्रो शामिल थे .
Nbcindia24
More Stories
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वीर सावरकर की जयंती पर उन्हें किया नमन,वीर सावरकर का जीवन राष्ट्रभक्ति, आत्मबलिदान और वैचारिक दृढ़ता का प्रतीक
पुलिस को मिली बड़ी सफलता 39 लाख के इनामी नक्सली सहित 18 नक्सलियों ने किया समर्पण
दिव्यांग पंडवानी कलाकार को मिला वाद्ययंत्र और बैशाखी, चेहरे में आई खुशी की लहर