जवानों को नुकसान पहुंचाने माओवादियों ने 5 किलो का लगाया था प्रेशर ied,bds टिम ने मौके पर किया नष्ट

बीजापुर @ जिले से रविवार को डीआरजी बीजापुर, कोबरा 202 एवं बीडीएस बीजापुर की संयुक्त टीम कोरचोली की ओर एरिया डॉमिनेशन/डीमाईनिंग ड्यूटी पर निकली थी।

डीमाईनिंग के दौरान कोरचोली गांव की ओर जाने वाली पगडंडी रास्ते में पुलिस पार्टी को निशाना बनाने माओवादियों के द्वारा 05 किग्रा का प्रेशर IED लगाया गया था।बीडीएस बीजापुर की टीम द्वारा सतर्कता पूर्वक आईईडी रिकवर कर सुरक्षित रूप से मौके पर आईईडी को नष्ट किया गया ।

Nbcindia24

You may have missed