बालोद जिला के दल्ली राजहरा-राजनांदगांव मुख्य मार्ग ग्राम शिकारीटोला मोड़ के पास एक 14 चक्का ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई ट्रक के पलटते ही केबिन में आग पकड़ ली और देखते ही देखते पूरा कैबिनेट आग की लपटों में जलकर खाक हो गई।
जानकारी के अनुसार मेटाबोदेली माइंस से आयरन ओर भरकर राजनांदगांव की ओर जा रहा थी इस दरमियान दल्ली राजहरा थाना क्षेत्र ग्राम कुसुमकसा से लगभग 2 किलोमीटर दूर शिकारीटोला मोड़ में बीच सड़क अनियंत्रित होकर पलट गई ट्रक चालक जैसे तैसे अपनी जान बचा केबिन से बाहर निकल पाया था की ट्रक में लगी आग भयाव रूप ले ली जिससे सामने का हिस्सा जलकर राख हो गई भानुप्रतापपुर की ट्रक बतलाई जा रही है राहत की बात यह है कि ड्राइवर सुरक्षित है।
Nbcindia24
More Stories
ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सामने आया बड़ा घोटाला,रोजगार सहायिका पर मनरेगा मास्टररोल में फर्जीवाड़ा कर हितग्राहियों के पैसे गबन करने का आरोप
नगरी ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं की एक दिवसीय हड़ताल,नगर में रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन
CG: माँ लिंगेश्वरी की एक अनोखा और चमत्कारी मंदिर, कल 3सितंबर को खुलंगे गुफा का द्वार, निसंतान दंपतियों के लिए विशेष महत्व।