गरियाबंद @ हाई कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने गाडियों पर साउण्ड बाक्स रखकर डी.जे. बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसके बाद अब गरियाबंद में डीजे संचालक प्रदर्शन कर विरोध जता रहे है।
डीजे संचालक राजिम और फिंगेश्वर थाना पहुंच कर प्रशासन के गाइड लाईन को लेकर नाराजगी जाहिर किए वहीं शांति समिति के बैठक में भी प्रशासन के गाइड लाईन को बताया गया है, लेकिन डीजे संचालक गाइड लाईन में राहत देने की मांग कर रहे है, मांग पूरा नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दे रहे है।
Nbcindia24
More Stories
पिछले 5 दिनों में बाजार में बिक गए 5 करोड़ के कपड़े,,गुरुवार को है नवाखाई, नए कपड़े पहन कर नए खाने का है रिवाज
गणेश चतुर्थी के एक दिन पहले संदिग्ध हालत में मिले पश्चिम बंगाल के 16 लोग
फिंगेश्वर सिंचाई अनुविभाग में नहरों के फर्जी मरम्मत के नाम पर 1 करोड़ से भी ज्यादा का बंदरबांट करने का मामला आया सामने