03 किग्रा0 का आईईडी बरामद,सीआईएसएफ़,थाना किरंदुल और बीडीएस टीम दंतेवाड़ा की संयुक्त कार्यवाही
दंतेवाड़ा @ नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत थाना किरंदुल क्षेत्रांतर्गत सीआईएसएफ़ की गश्त टीम को लोहागाँव जाने वाले रास्ते पर ज़मीन में दबा हुआ इलेक्ट्रिक वायर दिखाई देने पर इसकी सूचना थाना प्रभारी किरंदुल को दी गई ।
जिसे थाना प्रभारी किरंदुल द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया और उनके निर्देशानुसार बम डिस्पोज़ल स्क्वाड टीम दंतेवाड़ा द्वारा मौक़े पर जाकर नक्सलियों द्वारा लगाये आईईडी को सुरक्षित तरीक़े से सर्चिंग करने पर 03 किग्रा0 का प्रेशर आईईडी बरामद किया गया। जिसे बीडीएस दन्तेवाड़ा द्वारा सतर्कतापूर्वक डिस्पोज किया गया।
सीआईएसएफ़,थाना किरंदुल और बीडीएस टीम दंतेवाड़ा की उपरोक्त कार्यवाही से नक्सलियों के द्वारा आईईडी ब्लास्ट कर पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने की प्लान को नाकाम करने में बड़ी सफलता हासिल हुई।
More Stories
ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सामने आया बड़ा घोटाला,रोजगार सहायिका पर मनरेगा मास्टररोल में फर्जीवाड़ा कर हितग्राहियों के पैसे गबन करने का आरोप
नगरी ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं की एक दिवसीय हड़ताल,नगर में रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन
CG: माँ लिंगेश्वरी की एक अनोखा और चमत्कारी मंदिर, कल 3सितंबर को खुलंगे गुफा का द्वार, निसंतान दंपतियों के लिए विशेष महत्व।