पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने महिलाओ क़े सुरक्षा और घट रही घटनाओं को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित कर सरकार को घेरा

9 महीने मे 3094 प्रकरण महिलाओ से संबधित दर्ज हुए हैँ वहीं 600 से अधिक बलात्कार,प्रदेश मे महिला पुरी तरह असुरक्षित – मोहन मरकाम 

 

कोंडागांव @ प्रदेश मे महिलाओ क़े ऊपर हो रही घटनाओं को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार सरकार को घेर रही है, सम्पूर्ण प्रदेश मे प्रेस वार्ता का कार्यक्रम तय था जिसमे कोंडागांव जिला कांग्रेस कमेटी क़े नेतृत्व मे आयोजित प्रेस वार्ता को पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने सम्बोधित किया सरकार को आड़े हांथों लेते कहा कि ज़ब से भाजपा कि सरकार प्रदेश मे आई है महिलाओं क़े ऊपर हो रही घटनायें बढ़ी हैँ 9 महीने मे 3094 प्रकरण महिलाओ से संबधित दर्ज हुए हैँ वहीं 600 से अधिक अनाचार बलात्कार क़े मामले शामिल हैँ।

भाजपा सरकार आने क़े बाद प्रदेश मे महिलाएं असुरक्षित हो गयी हैँ लगातार बलात्कार कि घटनाएं सुनने को मिलती है प्रतिदिन बलात्कार जैसी घटना घटित हो रही है जो की सरकार क़े लिए शर्म कि बात है। प्रदेश कि राजधानी रायपुर तक सुरक्षित नहीं है रायपुर क़े नया बस स्टैंड मे सामूहिक बलात्कार होता है ।

उसमे भी पुलिस अपराधियों को बचाने का प्रयास करती है सामूहिक बलात्कार होने को नकारती है।भिलाई क़े डीपीएस स्कूल क़े मासूम बच्ची क़े साथ हुए घटना मे निजी डॉक्टरों द्वारा पुष्टि किये जाने पर भी पुलिस मानने को तैयार नहीं लगातार क़ानून क़े साथ खिलवाड़ कर रही है जबकि पॉस्को एक्ट क़े तहत पहले एफ़आईआर दर्ज कर बाद मे जाँच करना होता है।

यहाँ अंधेर नगरी चौपट राजा कि कहावत को चरितार्थ किया जा रहा है। रायगढ़ कि आदिवासी महिला क़े साथ दुराचार होता है वहाँ भी पुलिस मे रिपोर्ट नहीं लिखी जाती मीडिया क़े दबाव क़े बाद रिपोर्ट दर्ज किया जाता है, कोंडागांव जिले क़े केशकाल मे 20 दिनों बाद रिपोर्ट लिखा जाता है।

ये वही भाजपाई हैँ जिनका खून बंगाल क़े मुद्दे पर खौलता है पर प्रदेश मे हो रही महिलाओ कि घटना नजर नहीं आती 4 वर्षीय मासूम क़े साथ हुए अनाचार मामले पर किसी भाजपाई का मुंह तक नहीं खुलता इनके मुंह मे दही जम जाती है यही है भाजपा कि हकीकत इनके कथनी और करनी मे यही अंतर है।

कांग्रेस पार्टी माताओं बहनों क़े सम्मान मे उनकी सुरक्षा को लेकर लड़ाई जारी रखेगी और सरकार को महिलाओ क़े सुरक्षा क़े लिए मजबूर करके रहेगी।महिला सुरक्षा क़े मुद्दे को लेकर आज कांग्रेस पार्टी मौन सत्याग्रह करेगी।

Nbcindia24

You may have missed