भारतीय जनता पार्टी गीदम मण्डल की हुई बैठक झोड़ियावाड़म में हुआ संपन्न

दंतेवाडा /गीदम @बुधवार को  भारतीय जनता पार्टी गीदम मण्डल का बैठक प्रदेश व जिला संगठन के निर्देश पर ग्राम पंचायत झोडियाबाडम में बैठक आहूत की गई थी, जिसमे पार्टी द्वारा आगामी तीन महीनों की रूपरेखा कार्यक्रम तय कर दिया गया है जिसमें अंतिम बूथ तक कार्यक्रम करने की दिशा निर्देश दिया गया है.

कार्यक्रम में भारत माता की जयकारा के साथ सुरुवात किया गया,पश्चात महापुरुषों के  चित्र पर दीप प्रज्वलन, पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम आगे को आगे बढ़ाया गया,कार्यक्रम में राजनीति प्रस्ताव राकेश कुशवाह व राष्ट्रपति  के अभिभाषण अनिल जार्ज  द्वारा पढ़ा गया। जिसमें कार्यक्रम प्रभारी के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता दुर्गा प्रसाद चौहान व मण्डल प्रभारी सुनीता भास्कर का आगमन हुआ था। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश कश्यप द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित जिला उपाध्यक्ष राकेश कुशवाह,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नवीन विश्वकर्मा,पूर्व मण्डल अध्यक्ष द्वय अनिल जार्ज, श्याम ठाकुर,पूर्व जिला उपाध्यक्ष पुतान सिंह कुशवाह,पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष  मनीष सुराना ,पूर्व जिला महामंत्री  राजा गुप्ता ,जनपद अध्यक्ष गीदम सु अन्ति वेक , नमिता पोडियाम  सरपंच झोडियाबाड़म,मण्डल महामंत्री   उरदो ठाकुर,  शैलेश अटामी ,पूर्व भाजयुमो जिला अध्यक्ष  दीपक वाजपेयी ,अजय साहू , विनोद साहू  वरिष्ठ जग्गू राम अटामी, लक्ष्मीनाथ पोड़ीयाम, कांत राव, शक्ति केन्द्र के प्रभारी बूथ अध्यक्ष सचिव सहित वरिष्ठ कनिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Nbcindia24

You may have missed