बीजापुर बाढ़ अपडेट : बाद का पानी आया नेशनल हाइवे पर,हैडरबाद मार्ग हुआ बंद,दोनो ओर खड़ी यात्री बस

बाढ़ अपडेट : बाद का पानी आया नेशनल हाइवे पर,हैडरबाद मार्ग हुआ बंद,दोनो ओर खड़ी यात्री बस

 

रंजन दास बीजापुर @ भोपालपटनम चिंतावागु एवं इंद्रावती नदी के बाढ़ का पानी नेशनल हाईवे 163 मे आने के कारण रास्ता हुआ जाम भोपालपटनम से हैदराबाद मार्ग हुआ बंद दोनों ओर खड़ी है यात्री बसें व्यवस्था देखने मौके पर पहुचे एसडीएम यशवंत नाग क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी, थाना प्रभारी जीवन कुमार जांगड़े।

एसडीएम नाग ने यात्रियों को रुकने व भोजन की व्यवस्था बालक आश्रम में करवाया है।वही मोटर बोट की व्यवस्था भी की गई है जिससे बचाव दल के सदस्य भी रेस्क्यु में लगे रहे।

Nbcindia24

You may have missed