भाटापारा क्षेत्र में परिसीमन का विधायक ने जताया विरोध,कहा कांग्रेसी वार्डो को नुकसान पहुंचाने हुआ गलत परिसीमन
अमृत साहू बलौदा बाजार@ आगामी चुनावी समय को देखते हुए भाटापारा क्षेत्र में परिसीमन किया जा रहा है,,जिसमें भाटापारा विधायक ने जताया विरोध ,कहा कांग्रेसी वार्डो को नुकसान पहुंचाने हुआ गलत परिसीमन
भाटापारा शहरी क्षेत्र नगर पालिका अंतर्गत 31 वार्डो में परिसीमन किया गया है जिसमे भाटापारा विधायक इंद्र साव ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये विरोध किया है, कांग्रेसी पार्षदो के साथ विधायक इंद्र साव भाटापारा एसडीएम नितिन तिवारी से मुलाकात कर विरोध जताया और भाजपा शासन पर गलत परिसीमन का विरोध जताते हुए कहा कि भाटापारा के कांग्रेसी वार्डो को नुकसान पहुंचाते हुए गलत परिसीमन किया गया ।
नियमो की धज्जियां उड़ाते हुए भाजपा शासन के दबाव में अधिकारी-कर्मचारी काम कर रहे है, भाटापारा विधायक ने मामले को हाई-कोर्ट में ले जाने की बात कही ।
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा