कर्णेश्वर धाम में सावन महोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक संपन्न,श्रावण मास 22 जुलाई से हो रहा प्रारंभ

कर्णेश्वर धाम में सावन महोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक संपन्न,श्रावण मास 22 जुलाई से हो रहा प्रारंभ

 

 

धर्मेंद्र यादव धमतरी @ नगरी में श्रावण मास 22 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है।जिसकी व्यापक तैयारी में कर्णेश्वर मन्दिर ट्रस्ट जुटा हुआ है।इस बार सावन महीने में पांच सोमवार पड़ रहा है।कर्णेश्वर मन्दिर ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक सोमवार को प्रसादी वितरण व सावन के अंतिम सोमवार को महारुद्राभिषेक किया जाएगा।ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता ने बताया कि सावन महीने में मन्दिर को आकर्षक रूप से सजाने रंग बिरंगी आधुनिक लाइट व्यवस्था की जा रही है दूर दूर से आने वालों कांवरियो के लिये सावन के अंतिम दिवस भजन संध्या का आयोजन होगा ।

 

सावन महीने में कर्णेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है दूर दूर से शिव भक्त कांवरियों का जत्था महानदी व बालका नदी के संगम स्थल सहित महानदी के उदगम स्थल गणेश धाट से जल लेकर कर्णेश्वर महादेव का जलाभिषेक पूजा अर्चना कर अपने गंतव्य को रवाना होते है।जिसकी तैयारी के लिये ट्रस्ट की महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को आहूत की गई जिसमे श्रद्धालुओं के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अनेक निर्णय लिया गया।मन्दिर के प्रमुख पुजारी के रूप में विनोद गिरी गोस्वामी को कार्यभार सौंपा गया।

 

दानदाताओ के सहयोग से विभिन्न निर्माण कार्य होना है जिसे सर्व सम्मति से प्रस्तावित कर निर्माण कार्य सावन मास उपरांत कराने का निर्णय लिया गया।मन्दिर परिसर को भव्यता प्रदान करने में संकल्पित अरुण सार्वा का सम्मान किया गया।बैठक के अंत मे ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष निकेश ठाकुर की धर्म पत्नी कल्पना ठाकुर के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रधांजलि अर्पित की गई।

 

इस दौरान संरक्षक कैलाश पवार,अध्यक्ष विकल गुप्ता ,प्रकाश बेश,सचिव ललित शर्मा, कोशाध्यक्ष निकेश ठाकुर, सह सचिव रामभरोस साहू,कलम सिंह पवार,आनंद अवस्थी,नागेंद्र शुक्ला,रवि दुबे,गगन नाहटा,छबि ठाकुर,मोहन पुजारी, अमर सिंह पटेल,भरत निर्मलकर, रवि भट्ट,हनी कशयप,सचिन भंसाली, मोहन पुजारी महेंद्र कौशल,मनोहर मानिक पूरी, योगेश साहू,उत्तम साहू,राम लाल नेताम,राम गोपाल साहू ,ललितनिर्मलकर, ,मिलेश साहू,ईश्वर जांगड़े,नन्द यादव,खम्मन अदील,अनिरुद्ध साहू,अकबर कशयप,पूनारद जांगड़े,टेश्वर ध्रुव,पेमन स्वर्णबेर, दुर्गेश साहू,राकेश चौबे,भानु साहू ह्रदय साहू,डोमार मिश्रा,आदि की उपस्थिति रही।

Nbcindia24

You may have missed