छ.ग. संकुल समन्वयक शिक्षक संघ जिला कोण्डागांव का जिला स्तरीय बैठक आयोजित
विजय साहू कोंडागांव@शनिवार को बीआरसी कार्यालय फरसगांव में छत्तीसगढ़ संकुल समन्वयक शैक्षिक संघ जिला कोण्डागांव का महत्वपूर्ण बैठक आयोजन किया गया। इस बैठक में संकुल समन्वयकों के विभिन्न समस्याओं एवं महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आवश्यक चर्चा कर निराकरण के संबंध में सुझाव-परामर्श दिया गया। निकट भविष्य में जिला कोण्डागांव संकुल समन्वयक संघ के महासम्मेलन करने हेतु आवश्यक रणनीति तैयार की गई।
इस महत्वपूर्ण बैठक में छ.ग. के प्रांतीय उपाध्यक्ष रामचन्द्र सोनवंशी,कोण्डागांव जिलाध्यक्ष शीतल कोर्राम,जिला महासचिव रामदेव कौशिक,जिला कोषाध्यक्ष महेश पटेल,जिला उपाध्यक्ष यशवन्त साहू,जिला मीडिया प्रभारी महेन्द्र कुमार सोना,जिला पदाधिकारीगण,पांचों विकासखंड के ब्लॉक अध्यक्ष- महेन्द्र कुमार कश्यप फरसगांव,राजू दीवान कोण्डागांव,अमिताभ मिश्रा माकड़ी,रूपेन्द्र कौशिक बड़ेराजपुर व राधेश्याम मंडावी केशकाल एवं सभी विकासखंड के पदाधिकारीगण- भुनेश्वर यादव,मयाराम उसरे,यामसन साहू,अवनेश दादोरिया,मनोज नेताम,मेशोराम नेताम, गाण्डोराम कोर्राम,सुंदरलाल साहू,गुरुवचन नेताम, तेजाराम कोर्राम,दिलेश्वर साहू सहित काफी संकुल समन्वयक साथी उपस्थित रहे।
More Stories
पिछले 5 दिनों में बाजार में बिक गए 5 करोड़ के कपड़े,,गुरुवार को है नवाखाई, नए कपड़े पहन कर नए खाने का है रिवाज
गणेश चतुर्थी के एक दिन पहले संदिग्ध हालत में मिले पश्चिम बंगाल के 16 लोग
फिंगेश्वर सिंचाई अनुविभाग में नहरों के फर्जी मरम्मत के नाम पर 1 करोड़ से भी ज्यादा का बंदरबांट करने का मामला आया सामने