अनंतपुर पुलिस ने हत्या करने के नियत से टंगिया से मारने वाले आरोपी को किया चंद घंटों में गिरफ्तार, आरोपी दसमत नेताम को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर जेल
विजय साहू कोंडागांव /जिले में पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार भा0पु0से0 के निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक रूपेश डाण्डे के मार्गदर्शन में एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव रूपेश कुमार के नेतृत्व में अनंतपुर पुलिस ने टांगिया से मारने वाले आरोपी दसमत नेताम को को गिरफ्तार किया गया।
मामले का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनां को सुबह प्रार्थियां अपने पति सूदन देवांगन और अपने बेटे पोबेंद्र देवांगन और सुनील देवांगन और मूलचंद देवांगन के साथ ग्राम सिंघनपुर अपने काबिज जमीन में मक्का लगाने सिंगगनपुर गए थे वहां पर अपने काबिज जमीन में खेती जमीन पर पहुंचे थे कि ग्राम सिंघनपुर निवासी दसमत नेताम ने प्रार्थिया लोग को गंदा गंदा मां-बहन की गली गलौज करते हुए तेरे बाप का जमीन है यहां आकर खेती कर रहे हो गाली गलौज देते हुए हाथ थप्पड़ से मारपीट करने लगे तभी उसके बेटा पोबेंद्र देवांगन बीच बचाव कर रहा था इस दौरान आरोपी दसमत के द्वारा प्रार्थिया के बेटा पोबेंद्र देवांगन को भी मां-बहन की गाली गलौज देते हुए आरोपी अपने पास रखें टांगिया से जान से मारने की नीयत से सिर में हमला कर दिया जिससे सिर में चोट लगा लगा है प्रार्थीया कि रिपोर्ट पर थाना अनंतपुर में बी एन एस की धारा 296,115(2),109 अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना के दौरान आरोपी दशमत नेताम पिता चमरा नेताम उम्र 40 साल निवासी सिंघनपुर थाना अनंतपुर जिला कोण्डागाव से पूछताछ किया गया, जिन्होंने अपराध कारित करना स्वीकार किया, आरोपी के विरूध्द अपराध सबूत पाये जाने से दि को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अखिलेश धीवर, सहायक उप निरीक्षक डोमन लाल दीवान, प्र0आर0 रमेश मरकाम, रघुनाथ कश्यप,भूपेंद्र मरकाम, आरक्षक गीतेश सेठिया,दीनदयाल सोनवानी,मनराज वट्टी व थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त