विश्व सिकल सेल दिवस के उपलक्ष्य में सिविल अस्पताल नगरी में जागरूकता , जांच , उपचार कार्यक्रम रखा गया

विश्व सिकल सेल दिवस के उपलक्ष्य में सिविल अस्पताल नगरी में जागरूकता , जांच , उपचार कार्यक्रम रखा गया

 

 

धर्मेंद्र यादव धमतरी / आज दिनाक 19 को विश्व सिकल सेल दिवस के उपलक्ष्य में सिविल अस्पताल नगरी में जागरूकता , जांच , उपचार कार्यक्रम रखा गया था l इस कार्यक्रम में नगर पंचायत नगरी की अध्यक्षा आराधना शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी एवं डॉ डी आर ठाकुर बी एम ओ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे l विशेष अतिथि के रूप डॉ अरूण नेताम स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अवधेश गौर ,श्वेता वर्मा मंडल सयोजक आदिवासी विकास विभाग उपस्थित रहे l कार्यक्रम का संचालन हितेन्द्र कुमार साहू बी पी एम नगरी के द्वारा किया गया।

 

 

कार्यक्रम के दरम्यान डॉ डी आर ठाकुर बी एम ओ नगरी ने बताया कि सिकल सेल में हमारे लाल रक्त कणिकाओं का आकार अंडाकार के स्थान पर हँसीयकार हो जाता है जिससे ऑक्सीजन कम मात्रा में हमारे शरीर के अंगों तक पहुंचता है जिससे कई प्रकार के शारीरिक व्याधियां और लक्षण दिखाई देती है l इसमे मरीज के दो केटेगरी होती है एक वाहक और दूसरा पीड़ित वाहक को कोई परेशानी होती किन्तु पीड़ितों को विभिन्न प्रकार के लक्षण दिखाई देती है l वर्तमान स्थिति में इसको उपचार देकर मैनेज किया जा सकता है परंतु जड़ से खत्म नही की जा सकती है।

 

 

डॉ अरुण नेताम स्त्री रोग विशेषज्ञ ने बताया कि स्त्रियों में गर्भवस्था के दरम्यान एक समुचित उपचार व देखभाल से मातृ मृत्यु को कम किया जा सकता है हमारे पास विभिन्न प्रकार की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है lश्वेता वर्मा मंडल सयोजक ने कहा कि फील्ड में इसके प्रति जन जागरूकता जरूरी है ताकि लोग इसके बारे में जाने और सही उपचार ले सके।

 

 

आराधना शुक्ला अध्यक्ष नगर पंचायत ने कहा कि सिकल सेल की स्थिति में विवाह पूर्व कुंडली मिलान के साथ साथ सिकल सेल कुंडली मिलान भी आवश्यक है ताकि आने वाली संतति स्वस्थ रहे l कार्यक्रम का संचालन कर रहे हितेन्द्र कुमार साहू बी पी एम ने बताया कि विकासखण्ड के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में वृहद स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है

 

 

विगत राज्य से प्राप्त 120770 लक्ष्य के विरुद्ध 82000 लोगो की जांच की जा चुकी है 1858 वाहक और 61 पीड़ित मिले है जिनका उपचार चल रहा है l सभी धनात्मक मरीजो को शासन के द्वारा सिकल कार्ड का वितरण किया जा रहा है lविश्व सिकल सेल दिवस के उपलक्ष्य में दिनाक 18 जून से 02 जुलाई 2024 तक सघन जांच उपचार की गतिविधि फील्ड में किया जा रहा है।

 

 

इस कार्यक्रम में मितानिन कार्यकम के विकासखण्ड समन्वयक नेमु राम साहू , डॉ दीपिका साहू डॉ शारदा साहू सहित सिबिल अस्पताल नगरी के स्टाफ आदिवासी विकास विभाग के अधीक्षक , अन्य कर्मचारी मितानिन व सामान्य जन उपस्थित रहे l

Nbcindia24

You may have missed