एसटी ,एससी ओबीसी समन्वय समिति का जिला स्तरीय बैठक हुआ संपन्न

एसटी ,एससी ओबीसी समन्वय समिति का जिला स्तरीय बैठक हुआ संपन्न

 

 

विजय साहू कोंडागांव/ जिले के फरसगाव एसटी ,एससी ओबीसी समन्वय मूल निवासी समाज समिति जिला कोंडागांव के तत्वधान में जिला स्तरीय बैठक रेस्ट हाउस फरसगव में आहूत की गई समाजहित में कई एजेंडा पर चर्चा किया जिसमे समाज की उत्थान हो बस्तर में कई सरकारी योजना से हमारे मूलनिवासी वंचित किया जाता है।

 

 

मूलनिवासी का अधिकार है उन्हें मिलना चाहिए कई बड़ी विषयों पर विस्तार से विचार मंथन किया गया साथ ही बस्तर संभाग के अतिथि शिक्षक ट्वीटर एवं स्थानीय भर्ती से संबंधित प्राप्त आवेदन पर प्रकाश डाला शासन से मांग को लेकर नई रणनीति तैयार की गई मूलनिवासी समाज समन्वय समिति संगठन को मजबूत करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में क्षेत्र में ब्लाक स्तरीय बैठक आयोजित किया जाएगा अधिक से अधिक लोगों जागरूक कर सदस्य ग्रहण करवाया जाएगा।

 

 

एसटी, एससी,ओबीसी, समाज के समाजिक के पदाधिकारीयो को 25 मई को ग्राम भूमका में बैठक आयोजित करने का सूचना देकर आमंत्रित किया गया है एसटी, एससी ओबीसी, के जिला अध्यक्ष फरसुराम सलाम ने कहा मूलनिवासी एकजुट होने समाज पर जोर दिया वही मजबूती के साथ कार्य करने को कहा साथ ही आने वाले समय में बड़ी स्तर पर काम किया जाएगा ।

 

 

वही प्रमुख रूप से जिला महासचिव संतु शोरी, जिला सचिव लोकनाथ निषाद, कोषाअध्यक्ष सूरज लाल मतलाम, संगठनमंत्री फूलचंद दिवान , वरिष्ठ सदस्य संतोष साहू, लोकनाथ राठौर, मानसाय निषाद , फरसगाव ब्लाक अध्यक्ष शिवकुमार पात्र, केशकाल ब्लाक अध्यक्ष अग्रहीत कुमेटी नारायण यादव, पीलू दास कुलदीप, रोहित कुमार पटेल रमेश पांडे , हृदय मांडवी अनिल उसेंडी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण माैजूद रहे।

Nbcindia24

You may have missed