अश्लील गाली गलौज कर चाकु दिखा कर जान से मारने की धमकी दे रहे आरोपी को ग्राम गंगरेल के शिव चौक के पास आम जगह में प्रार्थी को रूद्री पुलिस ने किया गिरफ्तार

अश्लील गाली गलौज कर चाकु दिखा कर जान से मारने की धमकी दे रहे आरोपी को ग्राम गंगरेल के शिव चौक के पास आम जगह में प्रार्थी को रूद्री पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

 

धर्मेंद्र यादव धमतरी /प्रार्थी प्रदीप नायक पिता मोहन नायक उम्र 26 वर्ष साकिन शिव चौक गंगरेल थाना सिविल लाईन रुद्री जिला धमतरी को आरोपी भूपेंद्र साहू उर्फ पिंटू द्वारा पुरानी बात को लेकर मां बहन की अश्लील गाली गलौज कर बटंची चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दिया कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना रूद्री में अपराध क्रमांक 40/24 धारा 294,506 भादवि. एवं 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

 

विवेचना के दौरान आरोपी भूपेंद्र प्रसाद साहू उर्फ पिंटू निवासी गंगरेल के पेश करने पर एक नग बटंची चाकू जप्ती किया गया आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

 

आरोपी -: भूपेंद्र प्रसाद साहू उर्फ पिंटू पिता तुला राम साहू उम्र 35 वर्ष,निवासी-गंगरेल कोटापारा थाना रूद्री, जिला धमतरी,(छ.ग.)

 

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रूद्री डीएसपी. परि. विंकेश्वरी पिंदे,प्रधान आरक्षक संतेर सोरी, आरक्षक,खिलेश ध्रुवका विशेष योगदान रहा।

Nbcindia24

You may have missed