आरोपी माओवादी संतोष पोटाम बीजापुर शहर में रहकर नक्सल संगठन को मजबूती प्रदान करने और फोर्स को नुकसान पहुँचाने के लिए बालक छात्रावास में रह कर किया था रेकी और दिए घटना को अंजाम, आरोपी ने घटना के लिए माओवादियों की स्मॉल एक्शन टीम को बुलाकर रेकी कर उनके साथ में रहकर दिया था घटना को अंजाम
दंतेश्वर राव (चिंटू ) बीजापुर / जिले में रविवार को बीजापुर थाना क्षेत्रांतर्गत अटल आवास में रहने वाले डीआरजी में पदस्थ सहायक आरक्षक दीपक दुर्गम पर माओवादियों के द्वारा फायरिंग कर हत्या का प्रयास की घटना को अंजाम दिया गया था ।
घटना में विवेचना के दौरान पाया गया कि घटना के मास्टर माइंड संतोष पोटाम पिता सुक्कू पोटाम उम्र 18 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोरचोली पटेलपारा थाना गंगालूर जो बालक छात्रावास में रहता है और नक्सलियों के लिए काम करता है उसके द्वारा आरक्षक दीपक के आने जाने की लगातार रेकी कर कैसे घटना को अंजाम देना है.
इसकी सूचना अपने बहन जो नक्सल संगठन में है उसे व अन्य माओवादियो को दी गई। घटना करने के लिए पूर्वनियोजित प्लान मुताबिक घटना दिनांक स्मॉल एक्शन टीम को बुलाकर उन्हें आरोपी संतोष पोटाम द्वारा आरक्षक दीपक के घर आने की सूचना मौके से ही माओवादीयो की स्मॉल एक्शन टीम को दी और फिर माओवादियों ने आरक्षक पर अत्याधुनिक हथियार से फायरिंग कर घटना को अंजाम दिया घटना में शामिल अन्य माओवादियों और नक्सलियों के शहरी नेटवर्क मे शामिल लोगों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त