रामलल्ला के दर्शन के लिए 113 दर्शनार्थी हुए रवाना
विजय साहू /कोंडागांव/ श्री राम की नगरी अयोध्या धाम में श्री रामलला के दर्शन के लिए केशकाल विधान सभा के फरसगांव से लगभग 113 महिला और पुरुष प्रभु श्री रामलला के दर्शन के लिए आज जगदलपुर रवाना हुऐ जहाँ से 8बजे ट्रेन के माध्यम से अयोध्या जायेंगे ।
यह यात्रा 4 दिनों की है, केशकाल विधान सभा के भाजपा कार्यकर्ताओ ने भक्तो को तिलक लगाया और बस को झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।इस मौके पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रवीण बदेशा -आकाश मेहता -भूपेश चंद्राकर,तरुण शाना, चम्पा पाण्डेय,झारी सलाम एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे
Nbcindia24
More Stories
“मोदी की गारंटी” कर्मचारियों एवं पेंशनरों’ के लिए लागू करने की मांग को लेकर रैली निकाल कर सौंपा ज्ञापन
गजपल्ला वाटर फॉल में गहराई में समाई 19 साल की महविस खान की शव रेस्क्यू टीम ने किया बरामद
Big breaking: गजपल्ला वाटरफॉल में डूबी युवती, रेस्क्यू टीम पर मधुमक्खियों का हमला।