सिविल सेवा परीक्षा की कोचिंग के लिए अभ्यर्थियों से मंगाए गए आवेदन पत्र

छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की कोचिंग हेतु पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र 07 मार्च तक मंगाए गए

विजय साहू / कोंडागांव डेस्क / छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की कोचिंग हेतु पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र 07 मार्च तक मंगाए गए हैं। इसके तहत छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु राज्य में स्थित निजी कोचिंग संस्थाओं के माध्यम से राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा।

 

आवेदन संभागीय मुख्यालय में स्थित आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त कार्यालय में जमा किया जा सकता है। आवेदन पत्र एवं विज्ञापन से संबंधित विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाईटhttps://tribal.gov.in/  से डाउनलोड कर अवलोकन किया जा सकता है। इस परीक्षा से संबंधित समस्त जानकारी तथा पात्र अभ्यर्थी, परीक्षा केन्द्र, परीक्षा परिणाम आदि की सूचना वेबसाईट से अभ्यर्थी प्राप्त करेंगे।

Nbcindia24

You may have missed