हटकेश्वर वार्ड धमतरी में गांजा बेच रहे आरोपिया को धमतरी पुलिस ने किया गिरफ्तार,आरोपिया के कब्जे से 02 किलो 146 ग्राम गांजा कीमती 11030/- रूपये बिक्री रकम 300/-रुपये, जुमला-11330/- रूपये किया गया जप्त
धर्मेंद्र यादव/धमतरी/ धमतरी थाना प्रभारी को आज बुधवार को मुखबीर से सुचना मिली कि शासकीय स्कूल के पास हटकेश्वर वार्ड में आरोपिया द्वारा मादक पदार्थ जैसे गांजा बिक्री करने कि सूचना पर धमतरी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए सूचना के आधार पर रेड कि कार्यवाही कर संदेही को गांजा बिक्री करते रंगे हाथ गवाहों के समक्ष पकड़ा गया।
पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम दुर्गेश्वरी साहू पति मुकेश साहू उम्र 23 वर्ष, साकिन शासकीय स्कूल के पास हटकेश्वर वार्ड की रहने वाली बताई।आरोपी महिला के पास से एक खाखी कलर में बंधी पैकेट में मादक पदार्थ को उपस्थित गवाहों को तस्दीक कराया गया जो मनोउत्तेजक मादक पदार्थ जैसे गांजा का होना प्रतीत होने से आरोपी द्वारा मादक पदार्थ जैसे गांजा को रखने के संबंध में कोई वैद्य दस्तावेज पेश नही करने पर कार्यवाही की गई।
मादक पदार्थ का कुल वजनी 02 किलो 146 ग्राम का होना पाया गया जिसकी किमती लगभग 11030/- रूपये एवं बिक्री रकम 300/- रूपये जुमला 11330/- रुपये सील बंद कर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया।
आरोपी के इस कृत्य को अपराध धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट का होना पाये जाने से आरोपी दुर्गेश्वरी साहू पति मुकेश साहू उम्र 23 वर्ष, साकिन शासकीय स्कूल के पास हटकेश्वर वार्ड धमतरी,को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी.ब्रिजेश तिवारी,सउनि.संतोषी नेताम,अनिल यदु आर.गणेश नेताम, मआर.जागृति,हेमलता मरकाम,गोदावरी ध्रुव का विशेष योगदान रहा।
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त