वन विभाग ने किसान के बाड़ी से 15 सागौन के लठ्ठों को किया बरामद
धर्मेंद्र यादव/ धमतरी / नगरी में वन विभाग के टीम के द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है।वन विभाग की टीम ने 15 नग सागौन के लठ्ठों को जप्त किया है।बता दें नगरी के जंगल पारा के अंतिम छोर पर एक किसान के घर पर अज्ञात तस्करों ने 15 नग सागौन के लठ्ठों को छिपाकर रखा था।
10 जनवरी की सुबह वन विभाग की टीम से उप वनरक्षक ओम चंदनिया,दिनेश साहू,त्रिलोचन कश्यप व टीम ने सर्चिंग के दौरान लठ्ठों को पकड़ा।इतनी बड़ी तादात में सागौन लकड़ी का तस्करी कर के लठ्ठों को तस्करों ने किसान के बाड़ी में मिट्टी व पैरा से ढक दिया गया था।बहरहाल सूचना मिलते ही नगरी एसडीओ जितेंद्र सिंह,वन परिक्षेत्र अधिकारी केपी.जोशी व वन विभाग की पूरी टीम पहुंच कर इस मामले में आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
More Stories
ग्रामीण समस्याओं के समाधान के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी का ग्राम पंचायतों का दौरा,मानसून पूर्व एंटी-स्नेक वेनम उपलब्ध कराने के निर्देश
शैतान का डर दिखाकर युवती के सीने में चढ़कर इलाज, पसली टूटी, आया अटैक ,मृतका की मां ने कहा इलाज के नाम पर तीन महीने तक बंधक बनाया बाइबिल पढ़ाया
वन विभाग के एक रेंजर पर महिला के साथ छेड़छाड़ गलत नियत डालने का लगाया गंभीर आरोप