मुखबिर की सूचना पर गांजा बेचने वाला व्यक्ति गिरफतार, अर्जूनी पुलिस की कार्यवाही

मुखबिर की सूचना पर गांजा बेचने वाला व्यक्ति गिरफतार, अर्जूनी पुलिस की कार्यवाही

 

 

धर्मेंद्र यादव/ धमतरी/  अर्जुनी पुलिस द्वारा दिनांक बुधवार को मुखबीर की सुचना पर सांकरा में एक व्यक्ति द्वारा मादक पदार्थ जैसे गांजा रखकर पुड़िया बनाकर अवैध रुप से बिक्री करने कि सूचना पर टीम एवं अर्जुनी पुलिस द्वारा मुखबिर के बताए सूचना के आधार पर रेड कि कार्यवाही कर संदेही को गांजा बिक्री करते रंगे हाथ गवाहों के समक्ष पकड़ा गया जिससे नाम पता पूछा गया जो अपना नाम ढावल राम साहू साकिन सांकरा जिला धमतरी के पास से एक पीला रंग बोरी में जिसमें Super Ganga Kaveri Seeds IR-64 PADDY SEEDS लिखा हुआ जिसके अंदर मादक पदार्थ मिला जिसको गवाहों कि उपस्थिति में तस्दीक कराया गया जो मनोउत्तेजक मादक पदार्थ जैसे गांजा का होना प्रतीत होने से आरोपी द्वारा मादक पदार्थ जैसे गांजा को रखने के संबंध में कोई वैद्य दस्तावेज पेश नही करने पर कुल वजनी 10 किलो 432 ग्राम का होना पाया गया जो किमती लगभग 1,04,320/- रूपये का है जिन्हे सील बंद कर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया जो आरोपी के इस कृत्य को अपराध धारा 20 (ख)2(B) नारकोटिक एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

आरोपी का नाम-:

 

ढावल राम साहू पिता स्व. मनराखन लाल साहू उम्र 56 वर्ष साकिन ग्राम सांकरा थाना अर्जुनी

 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी राजेश मरई ,सउनि. राजेन्द्र सोरी,अमित सिंह ,उत्तम निषाद, आर.खेमू हिरवानी,लुकेश ठाकुर, मआर.वासनी साहू का विशेष योगदान रहा।

Nbcindia24

You may have missed