छत्तीसगढ़ कोसरिया यादव समाज धमतरी दिवाली मिलन समारोह कार्यक्रम
धर्मेन्द्र यादव / धमतरी / कोसरिया यादव समाज धमतरी राज के अध्यक्ष आदरणीय बलराम यादव जी के कुशल नेतृत्व में कोसरिया यादव समाज का दीपावली मिलन समारोह रखा गया है जो रविवार 10 दिसंबर दिन रविवार को स्थान ग्राम छाती में समय 11 बजे रखा गया है अतः इस दीपावली मिलन समारोह में धमतरी राज्य के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य गण अपना बहुमूल्य समय निकालकर इस बैठक में सम्मिलित होंगे ।
जिसमें आगामी बैठक में होने वाले विषय पर चर्चा किया जाएगा जिसमे समस्त कोसरिया यादव समाज के पदाधिकारी,समस्त महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारी,समस्त युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी,समस्त पाली अध्यक्ष पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित रहेंगे।बता दें इस मिलन समारोह में जिला कार्यकारिणी के लिए 5 महिला सदस्य का नाम महिला प्रकोष्ठ से, जिला कार्यकारिणी के लिए पांच युवा सदस्य का नाम युवा प्रकोष्ठ से दिया जाएगा और साथ ही युवक – युवती परिचय सम्मेलन एवम् अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।
More Stories
उदंती सीतानदी टाइगर रिज़र्व फॉरेस्ट टीम की बड़ी कार्यवाही लाखों की बेशकीमती लकड़ियों को किया बरामद
सुहागिनों ने रखा निर्जला व्रत, पति की दीर्घायु की कामना गरियाबंद में हरितालिका तीजा का रंगारंग आयोजन, पुराना मंगल बाजार बना आस्था और लोकसंस्कृति का केंद्र
108 के पायलट अशोक ठाकुर ने नहीं भूली अपनी जिम्मेदारी, डेढ़ माह के बच्चे की थी तबियत खराब,नारायणपुर होते जगदलपुर के रस्ते पहुंचा दंतेवाडा जिला अस्पताल