अयोध्या से अक्षत कलश पहुंचा नगरी, श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या से आए अक्षत कलश
धर्मेन्द्र यादव /धमतरी / श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या से आए अक्षत कलश प्रांत से होते हुए हमारे धमतरी जिले में पहुंच चुका है जिसे खण्डो से होते हुए मंडल एवं गांव तक पहुंचना है जिसका खंड सह वितरण बुधवार को हुआ है.जिसमें सभी खण्ड कार्यकारिणी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र जागरण कार्यकारिणी उपस्थित होकर हवन पूजन के साथ धमतरी नगर भ्रमण पश्चात खण्ड नगरी हेतु डां जी आर देवांगन संघ चालक खण्ड नगरी मोती लाल दिवाकर खण्ड कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेतृत्व मे राजेश गोसाई संयोजक श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र जागरण खण्ड नगरी एवं रुपेन्द्र साहु द्वारा नगरी नगर पहुंचे.
जहां पर पूर्व विधायक पिंकी शिवराज शाह प्रतिमा देवांगन सुलोचना साहु हेमलता साहु चेलेश्वरी साहु खण्ड सह संयोजक श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र जागरण संत कोठारी हिन्दू संगठन नगरी डिकेश साहु सहित राम भक्त उपस्थित रहे जिन्होंने अक्षत कलश का पूजन अर्चन कर दर्शन हेतु हनुमान मंदिर बजरंग चौक नगरी स्थापित किया गया है जिसे ग्रामो मे वितरण हेतु दिनांक 12/12/2023 को दोपहर 02 बजे दन्तेश्ररी मंदिर राजाबाडा नगरी से किया जावेगा क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रमुख मठ मंदिर प्रमुख रामायण मंडली प्रमुख संतगण विभिन्न संगठन प्रमुखो को उपस्थिति हेतु अनुरोध किया गया
More Stories
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा
प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ कार्यक्रम में साइंस सेंटर दंतेवाड़ा का हुआ विशेष उल्लेख