चुनाव परिणाम के बाद पूर्व मंत्री एवम भाजपा प्रत्याशी महेश गागड़ा ने कलेक्टर और एसपी पर लगाया आरोप,विधायक को जीत दिलाने निष्पक्ष चुनाव की जगह पक्ष पात पूर्ण मतदान करवाने का लगाया आरोप
आशीष पदमवार /बीजापुर/ चुनाव परिणाम के बाद पूर्व मंत्री एवम भाजपा प्रत्याशी महेश गागड़ा ने लगाया आरोप कहा- बीजापुर कलेक्टर राजेन्द्र कटारा- एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने विधायक विक्रम को जीत दिलाने निष्पक्ष चुनाव की जगह पक्ष पात पूर्ण कराया मतदान.
गागड़ा ने कहा- सत्ता में अब भाजपा, बख्शे नही जाएंगे ।डीएमएफ से लेकर पिछले पांच साल में हुए तमाम निर्माण कार्यो की रीओपन होगी फाइलभाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए गागड़ा ने कलेक्टर को चुनाव लडने की दी नसीहत.अफसरों के लिए हिदायत- बैक डेट से चेक कटे तो कार्रवाई होगी।
More Stories
छत्तीसगढ़ राज्य के अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत पहुंचे बालोद
जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गौ तस्करी में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार
कांकेर में अजगर को बाइक में बांधकर घसीटने वाला युवक गिरफ्तार