क्रांतिकारी शहीद सीताराम कंवर को दी गई श्रद्धांजलि,1857 में निमाड़ मध्यप्रदेश में ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ किया था विद्रोह
बीजापुर /आशीष पदमवार / कंवर समाज बीजापुर के सदस्यों ने 9 अक्तूबर को क्रांतिकारी शहीद सीताराम कंवर के शहादत दिवस पर स्थानीय गोंडवाना भवन में कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर कंवर समाज के जिला अध्यक्ष कमलेश पैकरा ने कहा कि मध्यप्रदेश में निमाड़ के बड़वानी रियासत परिवार में पैदा हुए सीताराम कंवर अंग्रेजों से लोहा लेेते हुए 1857 के युद्ध मेें शहीद हुए थे। राजेंद्र कंवर ने कहा कि सीताराम कंवर गोंडवाना साम्राज्य जबलपुर में शंकर शाह व रघुनाथ शाह के गुप्तचर सेना के प्रमुख थे। अंग्रेजों ने धोखे से सीताराम की गोली मरवा दिया। इस आदिवासी वीर योद्धा ने समाज को एक नई दिशा दी है। कार्यक्रम में समाज के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पमाला चढ़ा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर तारकेश्वर सिंह, डॉ कंवर, उत्तम पंचारी, योगेश्वर कपूर, खिलेश्वर कंवर, रामहित पैकरा, पुरुषोत्तम पैंकरा, ओम प्रकाश कंवर, साधना पैंकरा सहित बड़ी संख्या में समाज के महिलाएं व युवा मौजूद थे।
More Stories
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा
प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ कार्यक्रम में साइंस सेंटर दंतेवाड़ा का हुआ विशेष उल्लेख