क्रांतिकारी शहीद सीताराम कंवर को दी गई श्रद्धांजलि,1857 में निमाड़ मध्यप्रदेश में ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ किया था विद्रोह
बीजापुर /आशीष पदमवार / कंवर समाज बीजापुर के सदस्यों ने 9 अक्तूबर को क्रांतिकारी शहीद सीताराम कंवर के शहादत दिवस पर स्थानीय गोंडवाना भवन में कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर कंवर समाज के जिला अध्यक्ष कमलेश पैकरा ने कहा कि मध्यप्रदेश में निमाड़ के बड़वानी रियासत परिवार में पैदा हुए सीताराम कंवर अंग्रेजों से लोहा लेेते हुए 1857 के युद्ध मेें शहीद हुए थे। राजेंद्र कंवर ने कहा कि सीताराम कंवर गोंडवाना साम्राज्य जबलपुर में शंकर शाह व रघुनाथ शाह के गुप्तचर सेना के प्रमुख थे। अंग्रेजों ने धोखे से सीताराम की गोली मरवा दिया। इस आदिवासी वीर योद्धा ने समाज को एक नई दिशा दी है। कार्यक्रम में समाज के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पमाला चढ़ा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर तारकेश्वर सिंह, डॉ कंवर, उत्तम पंचारी, योगेश्वर कपूर, खिलेश्वर कंवर, रामहित पैकरा, पुरुषोत्तम पैंकरा, ओम प्रकाश कंवर, साधना पैंकरा सहित बड़ी संख्या में समाज के महिलाएं व युवा मौजूद थे।
More Stories
खेती में तकनीकी नवाचार से समृद्धि: नवागढ़ के किसान संतोष साहू बने प्रेरणा स्रोत,पैडी ट्रांसप्लांटर ने आसान की रोपाई, प्रति एकड़ 7 हजार की जगह 400 रूपए में हुआ काम
छत्तीसगढ़ ने शिक्षा के क्षेत्र में हासिल किया नया मुकाम: नई शिक्षा नीति से बदली तस्वीर, छत्तीसगढ़ में स्थानीय भाषाओं में मिल रही शिक्षा,मुख्यमंत्री ने पीएसवाय उत्कृष्टता सम्मान समारोह में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
CGMSCL की कार्यप्रणाली, गुणवत्ता नियंत्रण एवं पारदर्शिता के संबंध में तथ्यात्मक स्पष्टीकरण,गुणवत्ता और जवाबदेही के प्रति प्रतिबद्धता के साथ उठाए जा रहे हैं सभी आवश्यक कदम