धमतरी @ नगरी में गोंडवाना समाज का तहसील स्तरीय नवाखाई ठाकुर जोहरनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक अंबिका मरकाम के मुख्य अतिथि में गोंडवाना भवन नगरी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । समारोह का शुभारंभ समाज के आराध्य देव की सेवा अर्जी कर पारंपरिक रीति रिवाज के साथ हुआ।
नवा खाई ठाकुर जोहारनी पर्व पर विधायक अम्बिका मरकाम ने गोंडवाना समाज को दी लाखों की सौगात
नवा खाई के पावन पर्व पर विधायक निधि से निर्मित शेड निर्माण हेतु 24 लाख का लोकार्पण एवं गोंडवाना भवन बरामदा क्रांकिटीकरन एवं शौचालय निर्माण की घोषणा की । विधायक ने समाज के लिए योगदान एवं समर्पित भावना से समाज जन उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित की।
उक्त अवसर पर पूर्व विधायक डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव ,श्रवण मरकाम,रामप्रसाद मरकाम ,मोहन कुरु,ईश्वर मंडावी,तहसील स्तरीय गोंडवाना समाज के वरिष्ठ जन पदाधिकारी युवक, युवती एवं माताएं हजारों की संख्या में मौजूद थे।
More Stories
गरियाबंद ब्रेकिंग @ गरियाबंद में 20 साल से संगठन में सक्रिय महिला नक्सली जानसी ने किया आत्मसर्पण ,नगरी एरिया कमेटी की थी सचिव
गरियाबंद ब्रेकिंग @ नक्सल ऑपरेशन के जवानों के बीच पहुँचे डीजीपी अरुण देव गौतम.सबसे बड़े सफल नक्सल ऑपरेशन पर जवानों को दी बधाई
मितानिन कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की रीढ़ है, इसे सशक्त बनाने के लिए प्रशिक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण कदम : श्याम बिहारी जायसवाल