बोर चालू करने के दौरान एक कृषक की करंट के चपेट में आने से हुई मौत
धमतरी /धर्मेंद्र यादव/नगरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चारगांव से बड़ी खबर आ रही है.जहां एक कृषक की करंट लगने से मौत हो गई है, मृतक का नाम राकेश मरकाम पिता जगमोहन मरकाम है।
हमारे संवाददाता धर्मेंद्र यादव ने जब परिजनों से बातचीत की तो परिजनों ने बताया कि कृषक राकेश मरकाम रात्रि में अपने खेत में बोर चालू करने गया हुआ था बोर चालू करने के दौरान राकेश करंट की चपेट में आ गया.जिसके बाद राकेश मरकाम को तत्काल नगरी सिविल अस्पताल लाया गया.जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर किया.नगरी पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की और शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। नगरी पुलिस इस मामले की सूक्ष्मता से जांच में जुट गया है।
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा