81 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल ने सामरिक मुख्यालय मुल्ला कैंप में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया
कांकेर / भानुप्रतापपुर/ दिनेश नथानी / सामरिक मुख्यालय मुल्ला कैंप में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं द्वितीय प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी कि जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर 81 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के द्वारा आयोजित किया गया । कमांडेंट राकेश सिन्हा ने सर्वप्रथम रक्तदान देकर प्रक्रिया की शुरुवात कि।
इस शिविर में कुल 24 जवानों ने रक्तदान किया, इस अवसर पर 81 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण एवं जवानों ने अपना बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। के. दसरथ राव, (लैब टेकनशियन) गौतम हॉस्पिटल भानुप्रतापपुर और अन्य कर्मचारीयों ने इस अवसर पर अपना योगदान दिया।
81 वीं वाहिनी के राजेश कुमार, द्वितीय कमान आधिकारी, प्रशांत मिंज, द्वितीय कमान आधिकारी, डॉक्टर फ़ैज़ अहमद् खान, उप कमांडेंट(एस एम ओ), आशीष शर्मा, सहायक कमांडेंट, ने भी इस मोके पर अपना बहुमूल्य रक्तदान करके इस शिविर को सफल बनाया। इस मोके पर कमांडेंट राकेश सिन्हा ने सभी उपस्थित जवानों को रक्तदान हेतु जागरूक किया तथा अवगत कराया। रक्तदान के बाद सभी सहभागियों को अल्प आहार देकर प्रोत्साहित किया गया।
More Stories
दंतेवाड़ा ब्रेकिंग @ साप्ताहिक बाजार में एक युवक ने खुद का गला रेता,पुलिस ने घायल युवक को पहुंचाया जिला अस्पताल,हालत नाजुक
महिला आयोग सदस्य अधिवक्ता दीपिका शोरी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार, कहा – शहीदों के परिवारों और महिला सशक्तिकरण के लिए ऐतिहासिक फैसला
तेलंगाना के करीमनगर जिले के दलित नेता तिरुपति उर्फ देवजी को संगठन ने नया मुख्य सचिव बनाया,हिड़मा को बढ़ाकर दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का बनाया गया इंचार्ज