भोड़िया में लगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर 80 लाभान्वित

भोड़िया में लगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर 80 लाभान्वित

 

कांकेर/ भानुप्रतापपुर/दिनेश नथानी/ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भानबेड़ा के अंतर्गत ग्राम भेड़िया में जानकारी मिली थी कि मौसमी बीमारी के चपेट में कई लोग हैं। इसके बाद डॉक्टर विजय कौशिक के नेतृत्व में यहां स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें 80 मरीज पहुंचे जिसमें सर्दी खांसी मौसमी बीमारी के अलावा, हाई, लो बीपी, शुगर के मरीज भी पहुंचे। जिनका जांच उपचार कर दवाई दी गई। डॉ विजय कौशिक ने शिविर में पहुंचे लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए जानकारी दी। और कहा भोजन को ताजा बनाकर खाएं, पानी को स्वच्छ उबालकर पीए। स्वच्छता का विशेष ध्यान रखे।शिविर में स्वास्थ्य स्टाफ के अलावा सरपंच रामकुमार दर्रो, माधव नेताम, मितानिन देवकी भंडारी, जमरीका टेकाम आदि उपस्थित थे।

Nbcindia24

You may have missed