माओवादी कैंप ध्वस्त,बड़े नक्सलियो की थी उपस्थिति

बीजापुर/ मिरतुर थाना क्षेत्र अन्न्तार्गत कुड़मेर-मदपाल के जंगलों में भैरमगढ़ एरिया कमेटी सचिव सुमित्रा, ACM शंकर कारम एवं अन्य 10-15 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर DRG और 19/Aवी वाहिनी छसबल कैम्प बेचापाल की संयुक्त टीम शुक्रवार को माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी ।इस अभियान के दौरान शनिवार के सुबह लगभग शुबह 07 बजे मदपाल के जंगलों में पुलिस पार्टी को आता देख नक्सली केम्प छोड़ भाग खड़े हुए। जवानो ने नक्सल केम्प ध्वस्त भी किया है।

पुलिस पार्टी द्वारा कैम्प से डेटोनेटर, टूल्स, माओवादी वर्दी, पिटठू, माओवादी साहित्य, दवाईया एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री कैम्प से बरामद किया गया ।

Nbcindia24

You may have missed