देर रात अज्ञात लोगो के द्वारा एक 25 वर्षीय युवक की गला घोट कर हत्या
बीजापुर/आशीष पदमवार / जिले में शनिवार की बीती देर रात अज्ञात लोगो के द्वारा एक 25 वर्षीय युवक की गला घोट कर हत्या कर दी है . मृतक विज्जा पूनेम पिता लेक्खु पूनेम ग्राम गोंगला का निवासी बताया जा रहा है और वह पेसे से खेती किसानी का काम करता था .पुलिस ने मृतक का शव बुरजी, बददेपारा से बरामद किया है . घटना गंगालूर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.
पुलिस मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम करवा रही है .पुलिस के अनुसार हत्या का कारण अज्ञात है इस मामले में अभी विवेचना जारी है प्रथम दृष्टि में पारिवारिक विवाद, आपसी रंजीश या अन्य किसी कारण से हुई है, उन सभी बिंदुओ पर जांच कर रही है । इस प्रकरण में पृथक से प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध कर विवेचना की कार्यवाही की जा रही है ।
More Stories
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांकरा में छात्र संघ का निर्विरोध चुनाव, तिरंगा रैली और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
बांग्लादेशी घुसपैठ, धर्मांतरण और लव जिहाद – यह केवल हिंदुत्व ही नहीं, बल्कि हिंदुस्तान की अखंडता पर सबसे बड़ा खतरा – दीपिका शोरी
मैनपुर क्षेत्र के पंडरीपानी और सिकासेर जंगल से नक्सलियों की खतरनाक तैयारी का खुलासा :आइए जाने